सेवाओं के कारोबार में जून में तेजी लौटी, एक साल का सबसे तेज विस्तारः निक्की
(जी.एन.एस) ता.04 नई दिल्ली नए आर्डर के बढ़ने से सेवाओं के कारोबार में इस वर्ष जून में पुन: तेजी लौट आई और इस क्षेत्र में एक साल की सबसे तेज वृद्धि दर्ज की। एक प्रतिष्ठित मासिक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। मई में सेवा क्षेत्र में मामूली गिरावट रही थी। भारत सेवा कारोबार क्षेत्र की गतिविधियों संबंधी निक्की सूचकांक मई के 49.6 से बढ़कर जून में 52.6 पर