सैमसंग आयात शुल्क में छूट के बाद भारत में दोबारा शुरू करेगी TV बनाने का कारोबार
(जी.एन.एस) ता. 20 नई दिल्ली सैमसंग की भारत में दोबारा से टीवी उत्पादन कारोबार शुरू करने की योजना है। कंपनी ने यह निर्णय केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद लिया है, जिसमें टीवी के ओपेन सेल पैन और डिस्पले कंपोनेंट पर आयात शुल्क घटाने का ऐलान किया गया था। बता दें सरकार ने सिंतबर 2019 में टीवी पर लगाया जाने वाल सरचार्ज खत्म कर दिया था। कंपनी ने इसके