सैरेना ने मां बनकर जिस तरह वापसी की मैं नहीं कर पाती : पेट्रा क्वितोवा
(जी.एन.एस) ता.05 नई दिल्ली मैड्रिड ओपन शुरू होने से पहले चैक रिपब्लिक की टेनिस प्लेयर पेट्रा क्वितोवा ने कहा है कि यह सच है कि मैंने बहुत समय देखा है जब 2016 में अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर मेरे हाथ पर तेजधार हथियार से वार किए थे। लेकिन मैं खुश थी कि उक्त घटना के बाद मैं टेनिस में वापसी कर पाई। लेकिन बात अगर सेरेना विलियमसन की करें