सैहब कर्मचारी चौथी बार हड़ताल पर जाने से शिमला में लगे कूड़े के ढेर,
(जी.एन.एस) ता 13 शिमला शिमला में सैहब कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाना निगम के सामने बड़ी चुनौती बनती जा रही है। दरअसल सैहब कर्मचारी पिछले एक महीने में करीब चौथी बार हड़ताल पर चले गए हैं, ऐसे में आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है। मंगलवार को भी गारबेज कलैक्टरों ने कूड़ा नहीं उठाया तथा लोगों को खुद ही कलैक्शन सैंटरों