सोनभद्र:आँधी, पानी से लाखों रुपए का नुक्सान
दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी ब्लॉक के धोरपा ग्राम पंचायत के हुमेल दोहर टोला में स्थित घर पर कल बीती रात आए आँधी पानी में एक पेड़ गिर गया जिससे शौचालय क्षतिग्रस्त हो गया और लाखों रुपए का रखा धान और गेहूं का अनाज पानी से भीग गया। बीती रात आए आंधी तूफान ने कई घरों के आशियाने को भी उजाड़ दिया ।प्रभा देवी पत्नी अशोक कुमार ने बताया कि घर