Home देश युपी सोनभद्र:एनसीएल में होगी 1700 नई भर्ती

सोनभद्र:एनसीएल में होगी 1700 नई भर्ती

117
0
अनपरा (सोनभद्र) : नार्दर्न कोलफिल्ड लिमिटेड (एनसीएल) में पुन: 1700 भर्ती होगी। विभिन्न पदो के लिए एनसीएल द्वारा 1059 सीधी भर्ती ली जाएगी। जबकि विभिन्न परियोजनाओं से विस्थापित हुए 700 युवकों को कंपनी में नौकरी दी जाएगी। कंपनी तीन हजार प्रशिक्षु युवकों को भी प्रशिक्षण देने की तैयारी में जुटी है। गौरतलब हो कि एनसीएल ने गत वर्ष 892 युवकों को विभिन्न पदों पर नियमों के मुताबिक भर्ती की थी।
Existing Users Log In
   
New User Registration
*Required field