सोनभद्र:चोपन-करैला रोड के बीच पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का ट्रायल
(जीएनएस) सोनभद्र। पूर्व मध्य रेलवे के गढ़वा रोड-सिगरौली रेलखंड में इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की प्रक्रिया और तेज हो गई है। रविवार को चोपन-करैला रोड के बीच पहली बार इलेक्ट्रिक लोको का ट्रायल किया गया। इससे पहले कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी मो लतीफ खान ने बिल्ली रेलवे जक्शन से करैला रोड के बीच हुए विद्युतीकरण का गहनता से निरीक्षण किया। श्री लतीफ सहित उनके साथ आई टीम ने विद्युतीकरण के एक