सोनभद्र:न बैंडबाजा, न बाराती, आए दूल्हे राजा
शाहगंज (सोनभद्र): पीछे बराती आगे बैंडबाजा, ..आए दूल्हे राजा.. किसी फिल्म का यह गीत तो हर शादी में गाया जाता है। लेकिन, शाहगंज थाना क्षेत्र के महुआंव गांव में सोमवार को शादी का ऐसा माहौल बना कि लोग न ही बराती न ही बैंडबाजा.आए दूल्हे राजा.. गुनगुनाने लगे। महुआंव पांडेय निवासी मंगला शर्मा की पुत्री सुनीता शर्मा की शादी मदैनिया करमा निवासी दिवाकर शर्मा के पुत्र प्रभाकर शर्मा से पूरे