सोनभद्र:पत्रकार पर हमला, लोकतंत्र पर हमला-सुरेन्द्र अग्रहरि
दुद्धी (सोनभद्र) : लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करना किसी की भी नपुंसकता को दर्शाता है चाहे वह किसी भी संगठन या समुदाय का हो क्योंकि लोकतंत्र का एक सजग प्रहरी बनकर यह वर्ग जनता के सामने सच को लाने का प्रयास करता है और उसके द्वारा यदि जो कुछ भी घटना के बारे मे उसके जिम्मेदार व्यक्तियों से कोई बयान लिया जाता हैं तो यह उसकी(पत्रकार की)जिम्मेदारी बनती