सोनभद्र:परिवारिक कलह में महिला ने किरोसिन उड़ेल कर लगाई आग, उपचार के दौरान अस्पताल में मौत।
बीजपुर(सोनभद्र)मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के जरहा ग्राम पंचायत के टोला इमिलीडाड में घरेलू कलह से क्षुब्द महिला ने मिट्टी का तेल उड़ेल कर खुद को आग लगा ली । नाजुक हालत में उसे सामुदायिक केंद्र म्योरपुर ले जाया गया जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जरहा उसकी इलाज के दौरान बुधवार की सुबह मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार चेतवा निवासिनी चांदनी