सोनभद्र:पोखरे में नहाते समय डूबने से एक की मौत
ओबरा (सोनभद्र) : स्थानीय थाना अंतर्गत रेणुका पार के ग्राम पंचायत पनारी के चोरपनिया गांव में रविवार की शाम पोखरे में नहाते समय एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। चोरपनिया गांव निवासी जगेश्वर खरवार (48) पुत्र दादू पोखरे में नहाने के लिए गया था। गहरे पानी मे चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्राम प्रधान उदित नारायण खरवार ने इसकी सूचना ओबरा पुलिस को दी।