सोनभद्र:भारी बारिश से टूटी पुलिया, निर्माण नहीं होने से की बढ़ी परेशानी
महुली (सोनभद्र) : दुद्धी ब्लाक के जोरकहु पिकनिक स्पॉट को जोड़ने वाली सम्पर्क मार्ग पर बनी पुलिया जोरकहु के पास मानसून की पहली ही बारिश में टूट गया। ग्रामीणों ने बताया कि एक वर्ष पहले ही पुलिया के पाया में दरा आ गया था। जिसकी सुचना विभाग को दिया गया था।पर मरम्मत कार्य नहीं किया गया। जो पहली बारिश में ही बह गया। यह सड़क पिकनिक स्पॉट के साथ साथ