सोनभद्र:मृत विछिप्त महिला का सामाजिक कार्यकर्ता ने कराया दाह संस्कार
दुद्धी (सोनभद्र) : जहां समाज में फैली कुरीतियों को देख लोग कहने पर विवश हो जाते हैं कि घोर कलयुग आ गया है। वही समाज में कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने सत्कर्मो से लोगों को इंसानियत का पाठ भी पढ़ा जाते है। यही समाज में हर तरह के व्यक्ति रहते है सब अपने व अपनो के लिए ही जीते है पर जो गरीब,असहाय ,मजलूमो के लिए जिए