सोनभद्र:रेलवे कालोनियों में डैमेज घोषित हो चुके क्वार्टरों को प्रशासन ने कराया खाली
चोपन (सोनभद्र) : बुधवार को स्थानीय रेलवे कालोनियों में डैमेज घोषित हो चुके रेलवे क्वार्टरों को स्थानी रेल प्रशासन द्वारा खाली कराने का कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि चोपन रेलवे कालोनियों में डैमेज पड़े क्वार्टरों में काफी लोग अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे थे जिन्हें बार बार रेल प्रशासन द्वारा खाली करने का निर्देश दिया जा रहा है था परंतु खाली नहीं