सोनभद्र:वन विभाग की टीम ने अवैध रेत का परिवहन करते दो ट्रैक्टर पकड़ा ,सीज
दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी- बघाडू मार्ग पर गुरुवार की रात्रि अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर को एसडीओ म्योरपुर कुंजमोहन वर्मा के नेतृत्व में रात्रि गश्त करती वन विभाग की टीम ने धर दबोचा।ट्रैक्टर चालक टीम को अपने ओर आता देख मार्ग पर ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़े हुए।टीम ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए बघाडू रेंज कार्यालय लाकर खड़ा करा दिया। विभाग दोनों वाहनों की सिजिंग की कार्रवाई में