सोनभद्र:विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही छात्राओं ने भारत आकर कोरोना से जागरुक करने का उठाया बीड़ा
—–@भारत लाये गए एमबीबीएस के छात्राओं को 28 दिनों तक सेल्फ क़्वारंटाईन में रखा गया——–एमबीबीएस की छात्राएं जागरुक करने के साथ ————–ग्रामीणों का कर रहीं निःशुल्क इलाज——-मेडिकल की छात्राओं की टीम में दो सगी सगी बहनें सहित पाँच लड़कियां हैं शामिल——–मेडिकल स्टोर व मास्क मेकरों द्वारा मेडिसिन व मास्क मुहैय्या करा की जा रही टीम की हौसलाअफजाईदुद्धी (सोनभद्र) : बेटियों के पास भी पंख होते हैं,कभी उनके अरमान देखो,एक मौका