सोनभद्र:विश्व स्वास्थ्य दिवस पर दुद्धी जनसेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं के लिए दिया निःशुल्क मास्क और सैनिटाइजर
दुद्धी (सोनभद्र) : गत दिनों दुद्धी की समाजसेवी संस्था ” जनसेवा समिति” ने कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कोतवाली जाकर सेनेटाइज किट(4 नैपसेक मशीन व 20 लीटर फिनायल) निःशुल्क दिया था साथ ही खाद्यान्न व राहत सामग्री भी लॉक डाउन के खत्म होने तक पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में पहुँचाया जा रहा हैं।इसी सेवा भावना को आगे बढ़ाते हुए संस्था ने आज विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कोरोना योद्धाओं को