सोनभद्र: ऑटो और स्विफ्ट डिजायर में हुई जोरदार टक्कर, 5 लोग हुए घायल
दुद्धी (सोनभद्र) : कोतवाली क्षेत्र के लौवा नदी पुल के पास हाथीनाला की तरफ से आ रही ऑटो व दुद्धी की तरफ से जा रही स्विफ्ट डिजायर में जोरदार टक्कर हो गई । जिससे ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबून्दर 28 पुत्र रामधनी निवासी बर्दिया गांव चोपन , रामशकल 18 पुत्र विरशाह , हिरामती 24 पत्नी त्रिवेणी सिंह, फूलमती 55 पत्नी तेजबली तीनो