सोनभद्र: कटनी से सिगरौली रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य हुआ पूरा
अनपरा (सोनभद्र) : सिगरौली से कटनी रेलखंड विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया है। निवास रोड रेलवे स्टेशन से मेहदईया स्टेशन तक बचे रेलखंड का सीआरएस छह मार्च को रेल संरक्षण आयुक्त एवं उनकी टीम द्वारा किया जाएगा। महदईया से सिगरौली-चोपन रेलखंड विद्युतीकरण कार्य एवं सीआरएस निरीक्षण पहले ही पूरा हो चुका है। रेल संरक्षण आयुक्त द्वारा अधिकृत प्रमाण-पत्र मिलते ही इस रेलखंड पर विद्युत इंजन से ट्रेन चलने लगेगी। करेला