सोनभद्र -कुएं को विस्फोटकों से दिया गया उड़ा
चोपन /सोनभद्र – जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अगोरी खास के टोला चौरा में सोमवार देर रात एक कुएं को विस्फोटकों से उड़ा दिया गया।विस्फोट होने से कुएं का कोर वाल पूरी तरह ढह कर पानी में चला गया। साथ ही पम्प के इंजन का सेक्सन भी पानी में चला गया। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। उक्त कुआं चौरा के सोमारू यादव का है। सोमारू ने