सोनभद्र: खलिहान में रखी गेहूं की फसल अबूझ हाल में आग लगने से हो गई राख
दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील मुख्यालय से सटे धनौरा गांव में सोमवार को तड़के करीब चार बजे एक किसान के खलिहान में रखी गेहूं की फसल अबूझ हाल में आग लगने से राख हो गई। मौके पर जुटे लोग जब तक आग पर काबू पाते बदहाली में जीवन-यापन कर रहे किसान की सारी फसल बर्बाद हो गई। किसान ऊदल बैगा पुत्र रघुनाथ बैगा ने बताया कि बीते वर्षों की घटनाओं को