सोनभद्र- दुद्धी को जिला दो फिर सोना लो का लगाया नारा
दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में लामबंद लोगों ने शनिवार को मुंसिफ न्यायालय परिसर से तहसील मुख्यालय तक पहले दुद्धी जिला दो फिर सोना लो का नारा लगाया। मोर्चा के प्रवक्ता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश अग्रहरि ने कहा कि प्रस्तावित दुद्धी जिला क्षेत्र के सोना उगलने वाली कई पहाड़ियों का सरकार नीलाम कराने की जुगत में लगी हुई है। हम सरकार के टेंडर प्रक्रिया का