सोनभद्र-दो गाड़ियों में 60 टन कोयला चोरी में चोर हुए नाकाम
शक्तिनगर/शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल खडिया परियोजना के माइंस में आज रविवार को 30-30 टन चोरी का कोयला कोयला लेकर भागने में चारो नाकाम हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मामले को सज्ञान में लेकर मुकदमा भी पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। सूत्रों के अनुसार आज सुबह एनसीएल खडिया परियोजना के माइंस में दो गाड़िया एनसीएल की प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों की मिलीभगत से बैरियर पार कर गयी।