सोनभद्र- बिना झुके मनुष्य को किसी भी चीज की प्राप्ति संभव नहीं”- राजन जी महाराज
सोनभद्र। नगर पंचायत पिपरी द्वारा राम कथा का आयोजन 15 फरवरी से आरंभ हो गया जिसमें विश्व ख्याति प्राप्त परम पूजनीय श्री राजन जी महाराज द्वारा राम कथा सुनाया जा रहा है। कथा पाठ के प्रथम दिन महाराज ने कथा प्रेमियों को बताया मनुष्य को बिना झुके हुए किसी भी चीज की प्राप्ति संभव नहीं है जिसका उदाहरण उन्होंने आसमान में उड़ रहे हवाई जहाज का दिया हवाई जहाज में