सोनभद्र :मंडलायुक्त ने तीन अफसरों समेत 15 लोगों का रोका वेतन
सोनभद्र : मंडलायुक्त के राम मोहन राव ने शनिवार को सदर, चतरा व घोरावल ब्लाक के आधा दर्जन गांवों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमोखर, सेमर, नरोखर व सेंदुरी ग्राम पंचायतों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद कायम किया। अमोखर गांव में जन चौपाल के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर सचिव का वेतन रोकने, प्रधान का मानदेय स्थगित करने व लापरवाह आंगनबाड़ी कल्पना यादव को चेतावनी जारी करने