सोनभद्र: मीट व्यवसायियों को कोतवाल ने चेताया,अपशिष्ट को को सर्वाजनिक स्थान पर फेंका तो खैर नही
दुद्धी (सोनभद्र) सुबह त्रिभुवन खेल मैदान पर पाए गए बकरे के अपशिष्ट व खाल को त्रिभुवन खेल मैदान पर फेंक दिया गया था । जिसकी जानकारी मिलते ही प्रबुद्ध जनों ने दुद्धी कोतवाल अशोक कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया गया था । उसी को संज्ञान में लेते हुए आज दोपहर साढ़े 3 बजे दुद्धी प्रभारी निरीक्षक ने सभी मटन चिकन के दुकानों का संचालन कर रहे मीट व्यवसायियों