सोनभद्र : रेलवे की नोटिस से फिर मचा हडकंप
चोपन (सोनभद्र) : बिते दिनों स्थानीय रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे के खाली पड़े जमीनों मे बिगत कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बना कर रहे लगभग चालीस लोगों के आशियाने को ध्वस्त कर दिया गया था जिसके बाद नगर में हड़कंप मच गया अभी वे लोग उबर भी नहीं पाये थे कि बिते गुरुवार की देर शाम कैलाश मंदिर के सटे लगभग पैंतालीस लोगों को फिर नोटिस जारी कर दिया गया