सोनभद्र- शबे बरात 9 अप्रैल दिन जुमेरात को होना तय-जामा मस्जिद दुद्धी मे नही होगा कोई प्रोग्राम – इमाम सईद अनवर
शबे बरात 9 अप्रैल दिन जुमेरात को होना तय।दुद्धी (सोनभद्र) : दुद्धी जामा मस्जिद के इमाम सईद अनवर साहब ने बताया कि आगमी होने वाली त्योहार शबे बरात 9 अप्रैल दिन जुमेरात को होना तय हुआ है जनाब इमाम साहब ने अपने दुद्धी नगर व क्षेत्र के लोगो से अपील कि है की त्योहार कि रात्रि में अपने अपने घरो मे ही फातेहाखानी व इबादत करे व मरहुमीन के मगफिरत