सोनभद्र: संविधान की आत्मा को मार रही आरएसएस-भाजपा -दिनकर
दुद्धी (सोनभद्र) : संविधान में मिले सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक न्याय पर लगातार हमला कर आरएसएस-भाजपा उसकी आत्मा को मार रही है। असहमति को कुचलकर विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया जा रहा है, उपासना व श्रद्धा की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है, समता के अधिकार को समाप्त किया जा रहा है और व्यक्ति की गरिमा की रक्षा की जगह उसे खत्म किया जा रहा है।