सोनभद्र :सामूहिक विवाह में 15 जोड़े हुए एक दूजे के
अनपरा (सोनभद्र) : अखंड ज्योति के सातवें वार्षिकोत्सव पर मां ज्वालामुखी देवी मंदिर परिसर में बुधवार को 15 जोड़ों के लिए सामूहिक पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन किया गया। इसमें रिहंद परियोजना की वर्तिका महिला मंडल, मंदिर कमेटी, लायंस क्लब, एनसीएल, बीपीआर आउट सोर्सिंग कंपनी, कनौड़िया केमिकल एवं स्थानीय लोगों ने ने वर-वधू को विवाह संबंधित कंबल, मच्छरदानी, साड़ी व बर्तन आदि सामग्री प्रदान कर उन्हें आशीर्वाद दिया। 15 वेदियों पर