सोनभद्र:24 घंटे के भीतर महिला सहित पांच की मौत
ओबरा (सोनभद्र) : कालापानी कहे जाने वाले रेणुकापार के आदिवासी अंचलों में त्रासदी ने पुन: दस्तक देना शुरू कर दिया है। अत्यंत दुर्गमता झेल रहे टोलों में मौतों का सिलसिला जारी है। इसके बावजूद प्रशासन को इसकी कोई खबर नहीं है। इसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगोरी खास के करजी टोले में गुरुवार को बीते 24 घंटे के भीतर एक महिला और चार बच्चों यानी कुल पांच की मौत हो