सोनम कपूर ने कांस फेस्टिवल में जीत लिया सबका दिल….
(जी.एन.एस) ता.15 मुंबई बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर 14 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जब आई सबकी निगाहें उन पर ही टिकी रह गई। सोनम की हाल ही में आनंद अहुजा से शादी हुई है। खास बात ये रही कि इस बार ये शादीशुदा नई ब्राइडल बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। Fashionista के रूप में फेमस सोनम ने कान्स के लिए डिजाइनर राल्फ और रस्सो का