सोनिया का दौरा रद्द होने से उम्मीदें ढेर
जीएनएस,ता 24फरवरी रायबरेली। सांसद श्रीमती सोनिया गांधी का अपरिहार्य कारणों से रायबरेली दौरा क्या रद्द हुआ कि तमाम उम्मीदें ढेर हो गयीं। दौरा स्थगन के साथ ही तिलक भवन व भुवएमऊ स्थित कांग्रेसी गेस्ट हाउस से सारी हलचल अचानक गायब हो गयी। रातोंरात जिलेभर के कांग्रेसजनों का दौरा स्थगन की जानकारी दी गयी, लेकिन कारण किसी को नहीं बताया गया, किसी ने आचार संहिता का बहाना लिया तो किसी ने