सोने की कीमतों में भारी उछाल,चांदी में 50 रुपए की नरमी
(जी.एन.एस) ता. 04 मुंबई त्योहारों के मौसम में आभूषण निर्माताओं की ओर से जेवराती मांग आने और विदेशों में रही तेजी से सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 1,150 रुपए की बड़ी छलांग लगाता हुआ करीब चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 39,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह बजट के अगले दिन छह जुलाई