सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई करने वाले जज लोया की मौत दिल के दौरे से नहीं?
(जी.एन.एस.) नइ दिल्ही, दि.15 मीडिया में एक बार सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस की सुनवाई करने वाले सीबीआई के स्पेशल न्यायाधीश ब्रिजगोपाल हरकिशन लोया की मौत पर चर्चा जोरों से शुरू हो गयी है। जिसमें दावा किया गया है कि लोया की मौत दिल के दौरे से नहीं हुई है। जी हां दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (जिसे एम्स कहा जाता है) में फोरेंसिक मेडिसिन और विष विज्ञान