सोहराबुद्दीन एनकाउंटर : नेताओं से नजदीकी बनाने और आईपीएस की आपसी दुश्मनी में बनाया झूठा केस
मुंबई,(gns news)। सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस में मंगलवार को मुंबई की सीबीआई स्पेशल कोर्ट में राजस्थान के इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, सब इंस्पेक्टर श्याम सिंह, हिमांशु सिंह, गुजरात इंस्पेक्टर बालकृष्ण चौबे, एमएल परमार, कांस्टेबल अजय, संतराम और व्यापारी राजू जीरावाला के बयान हुए। सभी आरोपियों ने सीआरपीसी की धारा 313 के तहत एक ही बयान दिए कि उनके खिलाफ यह केस पूरी तरह झूठा बनाया गया है। आईपीएस अधिकारियों ने नेताओं को खुश करने, नजदीकियां