सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर : आईओ मीणा ने कहा उदयपुर में सीजेएम ने बयान लेने से कर दिया था इनकार
आईओ विश्वास मीणा नहीं दे सके अपनी बात का साक्ष्य सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में शनिवार को मुंबई की सीबीआई विशेष अदालत में अहम अनुसंधान अधिकारी सीबीआई इंस्पेक्टर विश्वास मीणा के बयान हुए। विश्वास मीणा ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने दोनों एनकाउंटर के अनुसंधान में राजस्थान मूल निवासी पुलिस अधिकारी सुधीरजोशी, रणविजय सिंह, हिम्मत सिंह, भंवर सिंह हाड़ा,हजारी लाल और दिनेश गुर्जर सहित अन्य के नवी मुंबई में सीबीआई कार्यालय