Home युपी उत्तर-प्रदेश सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर: जिसको पूरे अनुसंधान में साथ रखा, उसी को बनाया आरोपी
सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर: जिसको पूरे अनुसंधान में साथ रखा, उसी को बनाया आरोपी
सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर केस में बुधवार को सीबीआई की स्पेषल कोर्ट में सीबीआई के चीफ आईओ रहे एडिषनल एसपी विनय कुमार के बयान हुए। विनय कुमार और उनकी टीम को 2011 में तुलसी केस का अनुसंधान सौंपा गया था। बचाव पक्ष के वकील गज्जर के पूछने पर विनय कुमार ने बताया कि मामले में सीआईडी के आईओ इस्पेक्टर आरके पटेल को उन्होंने पूरी जांच में सहायक के तौर पर साथ रखा