सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर: आईओ सोलंकी ने कहा ट्रायल कोर्ट में चल रहा है पपेट्री शो, मैं पहले के बयान ही दूंगा
उदयपुर। सोहराबुद्दीन-तुलसी एनकाउंटर केस के अनुसंधान की नींव माने जाने वाले और प्रारंभिक जांच करने वाले अहम अनुसंधान अधिकारी वीएल सोलंकी का कहना है कि अभी ट्रायल कोर्ट में पपेट्री शो चल रहा है। लेकिन मैं इस बार जब बयान देने आउंगा तो अपने पहले दिए बयानों पर टिका रहूंगा। दुनिया उपर से नीचे हो जाए, नीचे ये उपर हा जाए, मैं मेरे सीबीआई को दिए सीआरपीसी की धारा 161