सौर ऊर्जा से चलेगा विश्व का सबसे ऊंचा LPG बॉटलिंग प्लांट
(जी.एन.एस) ता.04 केलांग विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित एल.पी.जी. बॉटलिंग प्लांट अब सौर ऊर्जा से चलेगा। ऐसे में न केवल प्रतिवर्ष डीजल की बचत होगी अपितु प्रदूषण कम होने से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक बड़ा कदम होगा। इंडियन ऑयल ने लेह स्थित प्लांट में सौर ऊर्जा संयंत्र को आरंभ कर दिया है। लेह के फेह गांव में 11800 फुट की ऊंचाई पर स्थित यह एल.पी.जी.