स्कीइंग के दौरान चोटिल हुईं मेलिसा रीवर्स
(जी.एन.एस) ता.11 लॉस एंजेलिस जिस दिन हॉलीवुड में वार्षिक ऑस्कर समारोह के चलते व्यस्तता थी, उस दिन अभिनेत्री मेलिसा रीवर्स स्कीइंग के दौरान हुई एक दुर्घटना में चोटिल हो गईं, यह चोट उनके पैर में लगी। ‘फैशन पुलिस’ की इस पूर्व मेजबान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी।रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने नौ फरवरी को एक क्लिप अपलोड किया, जिसमें स्की गश्त