स्कूली प्रतियोगिताएं विद्यार्थी को बहु आयामी बनाती हैं – अपर कलेक्टर
उमरिया, 21 अक्टूबर । जीवन को बहुआयामी बनाने तथा शिक्षा के पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अपने वातावरण एवं परिवेश का ज्ञान कराने में इस तरह की प्रतियोगिताओं का अपना विशेष महत्व है। स्कूली प्रतियोगिताएं विद्यार्थी को बहु आयामी बनाती है। उक्त आषय के विचार अपर कलेक्टर षिवगोविंद ंिसह मरकाम ने शासकीय कालरी स्कूल में आयोजित मप्र राज्य जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता 2024 को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । इस अवसर