स्कूल समारोह मासूम के लिए बना काल, बैलून पर निशाने लगाने वाली लगी गोली
(जी.एन.एस) ता. 06 बरनाला एक बच्चे की बैलून पर निशाने लगाने वाली राइफल की गोली लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय आर्य मॉडल स्कूल भदौड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए गन से बैलून पर निशाने लगाने वाले को भी स्कूल प्रबंधकों ने बुलाया हुआ था। इसी दौरान स्कूल का एक छात्र गन में गोली डालकर बैलून पर