‘स्कैम 1992’ और ‘फैमिली मैन’ स्टार श्रेया धनवंतरी ‘लूप लपेटा’ में निभाएंगी अहम भूमिका
(जी.एन.एस) ता. 01 मुंबई अभिनेत्री श्रेया धनवंतरी अपनी अगली फिल्म ‘लूप लपेटा’ में तापसी और ताहिर राज भसीन के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।’स्कैम 1992′ और ‘फैमिली मैन’ सीरीज दोनों में काम करने के बाद श्रेया का नाम अब हर घर में पहुंच गया है। निर्माता तापसी और ताहिर यानी सावी और सत्या की भूमिकाओं से मेल खाने के लिए लोकप्रिय और मजबूत अभिनेता की तलाश में थे, और