स्टालिन का तंज: मंत्री वेलुमणि के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित नहीं कर पाया, तो छोड़ दूंगा राजनीति
(जी.एन.एस.) ता. 3कोयंबटूरद्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिनने कहा, यदि वह तमिलनाडु के नगर प्रशासन मंत्री एसपी वेलुमणि के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित नहीं कर पाते हैं, तो राजनीति छोड़ देंगे। वेलुमणि द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों को साबित करने या राजनीति छोड़ने की चुनौती पर प्रतिक्रिया देते हुए स्टालिनने कहा, मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं।क्या आप (वेलुमणि) तैयार हैं? स्टालिन ने थोंडमुथुर निर्वाचन