स्टीव जॉब्स ने जादूगर की तरह एपल को डूबने से बचाया: बिल गेट्स
(जी.एन.एस) ता.09वाशिंगटनमाइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने एपल के संस्थापक स्टीव जॉब्स की इंटरव्यू में जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जॉब्स ने जादूगर की तरह एपल को बुरे दौरे के निकालकर दुनिया की टॉप कंपनी बना दिया। वे कमाल के व्यक्ति थे और टैलेंट चुनने का उनका तरीका अतुलनीय था।गेट्स ने आगे कहा, जॉब्स हमेशा खुद भी प्रेरित रहते थे और अपने कर्मचारियों को भी प्रेरित करते रहते थे।