स्टूडेंट्स ने उठाई शहीद बच्चों की याद में ‘बाल बलिदान दिवस’ की मांग, PM को लिखे पत्र
(जी.एन.एस) ता. 18 जींद 4 से 19 साल तक की उम्र दौरान बड़ी शहादत देने वाले देश के तमाम बच्चों को उनके सम्मान का हक दिलवाने हेतु जींद से बहुत बड़ी मुहिम शुरू हुई है। इसके तहत अब तक पी.एम. मोदी को जिले के 50 हजार से ज्यादा स्कूली बच्चों ने पत्र भेजकर शहीद बच्चों की याद में और उनके सम्मान में बाल बलिदान दिवस मनाए जाने का आग्रह किया