स्त्री रोग विशेषज्ञ के घर आयकर छापा, 4 टैंक भरे रुपये बरामद
(जी.एन.एस) ता. 18 कोलकाता शुक्रवार से लगातार करीब 30 घंटे तक आयकर विभाग की टीम ने महानगर के मशहूर स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉ. वाणी कुमार मित्र के बेहला स्थित घर व चेम्बर में तलाशी अभियान चलाकर 4 टैंक रुपये बरामद किया है।इसमें करीब 3.5 करोड़ रुपये के नए नोट है जिसके आय से संबंधित वैध दस्तावेज डॉ. मित्र पेश नहीं कर सके हैं जिसके बाद आयकर अधिकारियों ने इन रुपयों को