स्पाइसजेट 10 जुलाई से 42 नई उड़ानें शुरू करेगी
(जी.एन.एस) ता. 09नई दिल्लीएयरलाइन प्रमुख स्पाइसजेट अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क पर 42 नई उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन 10 जुलाई, 2021 से अपना परिचालन शुरू करने वाली है। नई उड़ानें मेट्रो और गैर-मेट्रो शहरों के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। इसके अलावा, एयर बबल समझौते के तहत, स्पाइसजेट कोच्चि-माले-कोच्चि और मुंबई-माले-मुंबई मार्गो पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करेगी। स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी शिल्पा भाटिया ने कहा, “चूंकि यात्रा की मांग बढ़