स्पाइस जेट के दो पायलटों का उड़ान लाइसेंस चार माह के लिए निलंबित
(जी.एन.एस) ता. 30 नई दिल्ली विमानन क्षेत्र नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइस जेट के दो पायलटों के उड़ान भरने पर चार महीने की रोक लगा दी है। जून में हैदराबाद-जयपुर के लिए उड़ान भरते (टेक ऑफ) समय पायलट और चालक दल की कोताही से विमान के भीतर हवा का दबाव सही नहीं रह सका, इसलिए उन पर यह रोक लगाई गई है। नियामक के अनुसार चालक दल (क्रू)